|| यीशु ने कहा, "देखो, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ। मेरा पुरस्कार मेरे पास है और मैं प्रत्येक मनुष्य को उसके कर्मों का प्रतिफल दूँगा। मैं अल्फा और ओमेगा; प्रथम और अन्तिम; आदि और अन्त हूँ।" Revelation 22:12-13     
Home

My Profile

Topics

Words Meaning

Promises of God

Images

Songs

Videos

Feed Back

Contact Us

Visitor Statistics
» 1 Online
» 11 Today
» 2 Yesterday
» 13 Week
» 137 Month
» 5628 Year
» 41442 Total
Record: 15396 (02.03.2019)

साहस 《Courage》

1

10. Dont you be afraid, for I am with you. Dont be dismayed, for I am your God. I will strengthen you. Yes, I will help you. Yes, I will uphold you with the right hand of my righteousness. -Isaiah 41:10. 

Isa.41:10 - मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं; मैं तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता करूंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्हाले रहूंगा॥

2

For I, Yahweh your God, will hold your right hand, saying to you, Dont be afraid. I will help you. - Isaiah 41:13 .
Isa.41:13 - क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर यहोवा, तेरा दहिना हाथ पकड़कर कहूंगा, मत डर, मैं तेरी सहायता करूंगा॥

3

1 God is our refuge and strength, a very present help in trouble. 
2 Therefore we wont be afraid, though the earth changes, though the mountains are shaken into the heart of the seas; 
3 though its waters roar and are troubled, though the mountains tremble with their swelling. - Psalm 46:1-3. 
Ps.46:1- 3 - 1 परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक। 
2 इस कारण हम को कोई भय नहीं चाहे पृथ्वी उलट जाए, और पहाड़ समुद्र के बीच में डाल दिए जाएं; 
3 चाहे समुद्र गरजे और फेन उठाए, और पहाड़ उसकी बाढ़ से कांप उठें॥

4

1 He who dwells in the secret place of the Most High will rest in the shadow of the Almighty. 
2 I will say of Yahweh, He is my refuge and my fortress; my God, in whom I trust. 
3 For he will deliver you from the snare of the fowler, and from the deadly pestilence. 
4 He will cover you with his feathers. Under his wings you will take refuge. His faithfulness is your shield and rampart. 
5 You shall not be afraid of the terror by night, nor of the arrow that flies by day; 
6 nor of the pestilence that walks in darkness, nor of the destruction that wastes at noonday. 
7 A thousand may fall at your side, and ten thousand at your right hand; but it will not come near you. 
8 You will only look with your eyes, and see the recompense of the wicked. 
9 Because you have made Yahweh your refuge, and the Most High your dwelling place, 
10 no evil shall happen to you, neither shall any plague come near your dwelling. 
11 For he will put his angels in charge of you, to guard you in all your ways. 
12 They will bear you up in their hands, so that you wont dash your foot against a stone. 
13 You will tread on the lion and cobra. You will trample the young lion and the serpent underfoot. 
14 Because he has set his love on me, therefore I will deliver him. I will set him on high, because he has known my name. 
15 He will call on me, and I will answer him. I will be with him in trouble. I will deliver him, and honor him. 
16 I will satisfy him with long life, and show him my salvation. - Psalm 91. 
Ps.91:1-16 - 1 जो परमप्रधान के छाए हुए स्थान में बैठा रहे, वह सर्वशक्तिमान की छाया में ठिकाना पाएगा। 
2 मैं यहोवा के विषय कहूंगा, कि वह मेरा शरणस्थान और गढ़ है; वह मेरा परमेश्वर है, मैं उस पर भरोसा रखूंगा। 
3 वह तो तुझे बहेलिये के जाल से, और महामारी से बचाएगा; 
4 वह तुझे अपने पंखों की आड़ में ले लेगा, और तू उसके पैरों के नीचे शरण पाएगा; उसकी सच्चाई तेरे लिये ढाल और झिलम ठहरेगी। 
5 तू न रात के भय से डरेगा, और न उस तीर से जो दिन को उड़ता है, 
6 न उस मरी से जो अन्धेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन दुपहरी में उजाड़ता है॥
7 तेरे निकट हजार, और तेरी दाहिनी ओर दस हजार गिरेंगे; परन्तु वह तेरे पास न आएगा। 
8 परन्तु तू अपनी आंखों की दृष्टि करेगा और दुष्टों के अन्त को देखेगा॥ 
9 हे यहोवा, तू मेरा शरण स्थान ठहरा है। तू ने जो परमप्रधान को अपना धाम मान लिया है, 
10 इसलिये कोई विपत्ति तुझ पर न पड़ेगी, न कोई दु:ख तेरे डेरे के निकट आएगा॥ 
11 क्योंकि वह अपने दूतों को तेरे निमित्त आज्ञा देगा, कि जहां कहीं तू जाए वे तेरी रक्षा करें। 
12 वे तुझ को हाथों हाथ उठा लेंगे, ऐसा न हो कि तेरे पांवों में पत्थर से ठेस लगे। 
13 तू सिंह और नाग को कुचलेगा, तू जवान सिंह और अजगर को लताड़ेगा। 
14 उसने जो मुझ से स्नेह किया है, इसलिये मैं उसको छुड़ाऊंगा; मैं उसको ऊंचे स्थान पर रखूंगा, क्योंकि उसने मेरे नाम को जान लिया है। 
15 जब वह मुझ को पुकारे, तब मैं उसकी सुनूंगा; संकट में मैं उसके संग रहूंगा, मैं उसको बचा कर उसकी महिमा बढ़ाऊंगा। 
16 मैं उसको दीर्घायु से तृप्त करूंगा, और अपने किए हुए उद्धार का दर्शन दिखाऊंगा॥

5

2. When you pass through the waters, I will be with you; and through the rivers, they will not overflow you. When you walk through the fire, you will not be burned, and flame will not scorch you. 
3. For I am Yahweh your God, the Holy One of Israel, your Savior. - Isaiah 43:2-3.
Isa.43:2-3 - 2 जब तू जल में हो कर जाए, मैं तेरे संग संग रहूंगा और जब तू नदियों में हो कर चले, तब वे तुझे न डुबा सकेंगी; जब तू आग में चले तब तुझे आंच न लगेगी, और उसकी लौ तुझे न जला सकेगी। 
3 क्योंकि मैं यहोवा तेरा परमेश्वर हूं, इस्राएल का पवित्र मैं तेरा उद्धारकर्ता हूं। तेरी छुड़ौती में मैं मिस्र को और तेरी सन्ती कूश और सबा को देता हूं।

6

Dont be afraid of the things which you are about to suffer. Behold, the devil is about to throw some of you into prison, that you may be tested; and you will have oppression for ten days. Be faithful to death, and I will give you the crown of life. - Revelation 2:10. 
Rev.2:10 - जो दु:ख तुझ को झेलने होंगे, उन से मत डर: क्योंकि देखो, शैतान तुम में से कितनों को जेलखाने में डालने पर है ताकि तुम परखे जाओ; और तुम्हें दस दिन तक क्लेश उठाना होगा: प्राण देने तक विश्वासी रह; तो मैं तुझे जीवन का मुकुट दूंगा।

Disclaimer     ::     Privacy     ::     Login
Copyright © 2019 All Rights Reserved