|
परमेश्वर का प्रतिफल 《God's Reward》
1 |
But I said, I have labored in vain. I have spent my strength in vain for nothing; yet surely the justice due to me is with Yahweh, and my reward with my God. - Isaiah 49:4 .
Isa.49:4 - तब मैं ने कहा, मैं ने तो व्यर्थ परिश्रम किया, मैं ने व्यर्थ ही अपना बल खो दिया है; तौभी निश्चय मेरा न्याय यहोवा के पास है और मेरे परिश्रम का फल मेरे परमेश्वर के हाथ में है।
|
2 |
But the saints of the Most High shall receive the kingdom, and possess the kingdom forever, even forever and ever. - Daniel 7:18.
Dan.7:18 - परन्तु परमप्रधान के पवित्र लोग राज्य को पाएंगे और युगानयुग उसके अधिकारी बने रहेंगे।
|
3 |
42 Whoever gives one of these little ones just a cup of cold water to drink in the name of a disciple, most certainly I tell you he will in no way lose his reward. - Matthew 10:42.
Mt.10:42 - जो कोई इन छोटों में से एक को चेला जानकर केवल एक कटोरा ठंडा पानी पिलाए, मैं तुम से सच कहता हूं, वह किसी रीति से अपना प्रतिफल न खोएगा॥
|
4 |
3 But when you do merciful deeds, dont let your left hand know what your right hand does,
4 so that your merciful deeds may be in secret, then your Father who sees in secret will reward you openly. - Matthew 6:3-4 .
Mt.6:3-4 - 3 परन्तु जब तू दान करे, तो जो तेरा दाहिना हाथ करता है, उसे तेरा बांया हाथ न जानने पाए।
4 ताकि तेरा दान गुप्त रहे; और तब तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा।
|
5 |
41 He who receives a prophet in the name of a prophet will receive a prophets reward. He who receives a righteous man in the name of a righteous man will receive a righteous mans reward. - Matthew 10:41.
Mt.10:41 - जो भविष्यद्वक्ता को भविष्यद्वक्ता जानकर ग्रहण करे, वह भविष्यद्वक्ता का बदला पाएगा; और जो धर्मी जानकर धर्मी को ग्रहण करे, वह धर्मी का बदला पाएगा।
|
6 |
21 Jesus said to him, If you want to be perfect, go, sell what you have, and give to the poor, and you will have treasure in heaven; and come, follow me. - Matthew 19:21.
Mt.19:21 - यीशु ने उस से कहा, यदि तू सिद्ध होना चाहता है; तो जा, अपना माल बेचकर कंगालों को दे; और तुझे स्वर्ग में धन मिलेगा; और आकर मेरे पीछे हो ले।
|
7 |
29 Everyone who has left houses, or brothers, or sisters, or father, or mother, or wife, or children, or lands, for my names sake, will receive one hundred times, and will inherit eternal life. - Matthew 19:29.
Mt.19:29 - और जिस किसी ने घरों या भाइयों या बहिनों या पिता या माता या लड़केबालों या खेतों को मेरे नाम के लिये छोड़ दिया है, उस को सौ गुना मिलेगा: और वह अनन्त जीवन का अधिकारी होगा। 30 परन्तु बहुतेरे जो पहिले हैं, पिछले होंगे; और जो पिछले हैं, पहिले होंगे॥
|
8 |
Sell all that you have, and distribute it to the poor. You will have treasure in heaven. – Luke 18:22 .
Lk .18:22 - यह सुन, यीशु ने उस से कहा, तुझ में अब भी एक बात की घटी है, अपना सब कुछ बेच कर कंगालों को बांट दे; और तुझे स्वर्ग में धन मिलेगा, और आकर मेरे पीछे हो ले।
|
9 |
1 Dont let your heart be troubled. Believe in God. Believe also in me.
2 In my Fathers house are many homes. If it werent so, I would have told you. I am going to prepare a place for you.
3 If I go and prepare a place for you, I will come again, and will receive you to myself; that where I am, you may be there also. -John 14 : 1-3.
Jn.14:1-3 - 1 तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम परमेश्वर पर विश्वास रखते हो मुझ पर भी विश्वास रखो।
2 मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान हैं, यदि न होते, तो मैं तुम से कह देता क्योंकि मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूं।
3 और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूं, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहां ले जाऊंगा, कि जहां मैं रहूं वहां तुम भी रहो।
|
10 |
Things which an eye didnt see, and an ear didnt hear, which didnt enter into the heart of man, these God has prepared for those who love him. - I Corinthians 2:9.
1 Co. 2:9- परन्तु जैसा लिखा है, कि जो आंख ने नहीं देखी, और कान ने नहीं सुना, और जो बातें मनुष्य के चित्त में नहीं चढ़ीं वे ही हैं, जो परमेश्वर ने अपने प्रेम रखने वालों के लिये तैयार की हैं।
|
11 |
35 Therefore dont throw away your boldness, which has a great reward.
36 For you need endurance so that, having done the will of God, you may receive the promise. - Hebrews 10:35-36.
Heb.10:35-36 - 35 सो अपना हियाव न छोड़ो क्योंकि उसका प्रतिफल बड़ा है।
36 क्योंकि तुम्हें धीरज धरना अवश्य है, ताकि परमेश्वर की इच्छा को पूरी करके तुम प्रतिज्ञा का फल पाओ।
|
12 |
6 It is done! I am the Alpha and the Omega, the Beginning and the End. I will give freely to him who is thirsty from the spring of the water of life.
7 He who overcomes, I will give him these things. I will be his God, and he will be my son. - Revelations 21:6-7.
Rev.21:6-7 - 6 फिर उस ने मुझ से कहा, ये बातें पूरी हो गई हैं, मैं अलफा और ओमिगा, आदि और अन्त हूं: मैं प्यासे को जीवन के जल के सोते में से सेंतमेंत पिलाऊंगा।
7 जो जय पाए, वही इन वस्तुओं का वारिस होगा; और मैं उसका परमेश्वर होऊंगा, और वह मेरा पुत्र होगा।
|
13 |
I, Yahweh, search the mind, I try the heart, even to give every man according to his ways, according to the fruit of his doings. - Jeremiah 17:10.
Jer. 17:10 - मैं यहोवा मन की खोजता और हृदय को जांचता हूँ ताकि प्रत्येक जन को उसकी चाल-चलन के अनुसार अर्थात उसके कामों का फल दूं।
|
|