यह website बाइबल के वचनों का सन्दर्भ- शब्दावली से व्याख्यान की लेखकीय संक्षेपिका के माध्यम से परमेश्वर के शुभ सन्देशों को जन- जन तक पहुँचाने की कोशिश हेतु दृढ़ संकल्पित है।
परमेश्वर का अनुग्रह हमें मुक्ति एवं अनन्त जीवन प्रदान करता है।जैसा कि यीशु ने कहा है, " जो कोई यह जल पीएगा वह फिर प्यासा होगा, परन्तु जो कोई उस जल में से पीएगा जो उसे मैं दूँगा, वह फिर अनन्त काल तक प्यासा न होगा, वरन् जो जल मैं उसे दूँगा, वह उसमें एक सोता बन जाएगा जो अनन्त जीवन के लिये उमड़ता रहेगा।"-John4:13-14. प्रभु यीशु मसीह इस दुनियाँ में इसीलिये आये कि हम समस्त मानव-जाति का कल्याण एवं उध्दार हो और हम पाप से फिर कर मुक्ति के मार्ग पर चलें ताकि हम अनन्त जीवन के वारिस बन जायें।यही हमारा website का ध्येय है।
परमेश्वर का अनुग्रह हम सभों के साथ होवें।
आईए, हम परमेश्वर की महिमा के सहभागी बनें।
|